छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री अमित शाह की नक्सलियों से खास अपील; बोले- सरकार के इस पैकेज का फायदा उठाओ

छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री अमित शाह की नक्सलियों से खास अपील; बोले- सरकार के इस पैकेज का फायदा उठाओ

प्रेषित समय :14:57:46 PM / Sun, Dec 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में रविवार को आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. यहां उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे. छत्तीसगढ़ पुलिस को 24 सालों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड का सम्मान मिला है. राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी है. वहीं इस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य के नक्सलियों से एक खास अपील की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नक्सलवादियों से भी अपील करना चाहता हूं. हमारे राज्य सरकार ने नक्सलवादियों के एक बहुत ही अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है. इस पॉलिसी के जरिए नक्सली मुख्य धारा में शामिल हो जाए और हथियार छोड़ दे विकास के रास्ते को चुनकर आगे बढ़ें. उन्होंने नक्सलियों से आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में वो भी अपना योगदान दें. राज्य सरकार ने नक्सलियों के सरेंडर होने के बाद उनके पुनर्वास के लिए बहुत अच्छा पैकेज तैयार किया है. जिसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए.

2026 के पहले नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2026 के पहले छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. अब तक 1 हजार से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए है. 800 से ज्यादा नक्सलियों ने समर्पण किया है. नक्सल ऑपरशन में 300 से ज्यादा नक्सली मारे गए है. नक्सलवाद पर नकेल कसी गई है, सुरक्षा बलों को बढ़ावा मिला है.

गृह मंत्री ने की छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड को किसी भी जवान को मिलना गर्व का विषय है. 25 साल की अलप अवधि के राष्ट्रपति का अभिमान जीतकर ये अवॉर्ड आपको मिला है. बहुत सम्मान की बात है. आपकी कड़ी मेहनत समर्पण और बहादुरी ही है, जो जनता के प्रति आपके लगाव को बढ़ाते है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस हर एक मिशन को बहादुरी से पूरा करती है. फिर चाहें वो नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाना हो या नागरिकों के जीवन को सुविधाजनक बनाना हो, छत्तीसगढ़ पुलिस हमेशा मेहनत से काम करती रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-