पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित सतपुड़ा क्लब में आज सुबह बैडमिंटन खेलते वक्त जज मोहित दीवान को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान रोज की तरह आज सुबह भी सतपुड़ा क्लब बैडमिंटन खेलने गए थे. जब वे खेल रहे थे इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े. मोहित दीवान को जमीन पर गिरते देख हड़कम्प मच गया, तत्काल उन्हे एंबुलेंस सेे निजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
गौरतलब है कि उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण छिंदवाड़ा में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. आज सुबह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 3.7 डिग्री व शहरी क्षेत्रों में 6.9 डिग्री दर्ज तापमान रिकॉर्ड हुआ. डाक्टरों का कहना है कि ठंड में शरीर सहित हार्ट की नस सिकुड़ जाती हैं ऐसे में ब्लॉकेज होने पर कार्डियक अरेस्ट की आशंका बढ़ जाती है. कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक से पहले कोई भी सिमटम्प्स दिखाई नहीं देते है. 35 से ज्यादा उम्र वालों को नियमित बीपी, शुगर संबंधी नियमित जांच कराना चाहिए. एक्सरसाइज या खेलकूद से पहले बॉडी को वार्मअप करना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-