UP: सीएम योगी ने कहा संभल में अब तक 209 हिंदुओं की हत्या की गई, किसी ने 2 शब्द नहीं कहे, हाल में मारे गए लोगों पर आंसू बहा रहे

सीएम योगी ने कहा संभल में अब तक 209 हिंदुओं की हत्या की गई

प्रेषित समय :16:51:23 PM / Mon, Dec 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. उत्तरप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में 1947 से अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं. किसी ने एक बार भी उन निर्दोष लोगों के लिए संवेदना व्यक्त नहीं की. ये लोग हाल ही में हुए संभल दंगे पर आंसू बहा रहे हैं. ये लोग सौहार्द की बात कर करते हैं, शर्म आनी चाहिए.

सीएम श्री योगी ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज का जुलूस मंदिर के सामने से निकल जाता है तो कोई समस्या नहीं होती है. हिंदू समाज की शोभायात्रा मस्जिद के सामने से निकलती है तो दिक्कत क्यों होती है. कल मैं कहूंगा कि मुझे अल्लाह हू अकबर का स्लोगन अच्छा नहीं लगता है तो आपको कैसा लगेगा. मैं जय श्रीराम, हर हर महादेव राधे-राधे कहकर जिंदगी काट सकता हूं. संविधान को पढि़ए इसमें आपको राम, कृष्ण, बजरंगबली व  बुद्ध भी नजर आएंगे. बाबा साहेब के मूल संविधान में कहीं भी धर्म निरपेक्ष, पंथ निरपेक्ष व समाजवाद शब्द नहीं है.

उन्होने कहा कि संभल में 1978 से मंदिर को इन लोगों ने खोलने नहीं दिया. 22 कुओं को बंद किया. वहां का माहौल तनावपूर्ण किसने बनाया है. ये पत्थरबाज कौन हैं, बिना साक्ष्य के एक भी गिरफ्तारी नहीं होगी. याद रखना जिसने पत्थरबाजी की होगीए उसमें से एक भी बचेगा नहीं. संभल में जामा मस्जिद को लेकर सुन्नी-शिया के बीच विवाद हुआ था. भाजपा शासन में ही यह विवाद दूर हुआ. अब हिंदुओं के साथ वहां विवाद हो रहा है.

इसलिए कहा है कि न बंटेंगे और न कटेंगे. श्री योगी ने यह भी कहा कि बहराइच का दंगा, महराजगंज का दंगा. वहां दंगा सड़क पर नहीं हो रहा था. घर के अंदर से गोली चल रही थी. जिस राम गोपाल मिश्रा की हत्या हुई थी, वह घर के अंदर हुई थी. पुलिस अगर घर के अंदर घुसती तो कोई और बात कही जाती. वहां 4-4 कंपनियों की पुलिस की थी. मैंने विधायक से कहा था कि तुम्हारे क्षेत्र में दंगा हुआ है वहां पर देखो. इन्होंने जो तहरीर दी थी वह दूसरे मामले में दी थी जिसे तोड़-मरोड़कर बताया जा रहा है. आप लोग संविधान में बदलाव की बात करते हैं. जिन्होंने संविधान का गला घोंटा. उनका पीछलग्गू बनकर सत्ता हथियाना चाहते हैं. जनता की आंखों में धूल झोकना चाहते हैं. ये देश आपको ऐसा नहीं करने देगा.

सूरज, चांद और सत्य को कोई नहीं छुपा सकता है-

सीएम बोले कि आपने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया, आप सदस्य का अपमान कर रहे हैं. आपके सदस्य की जमानत जब्त हो गई. वहां का पठान, शेख सब कह रहे हैं हमारे पूर्वज भी हिंदू हैं. आपके पूर्वज भी हिंदू थे. क्या ये सच नहीं है, ये देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है, वर्चस्व की लड़ाई वहां चल रही है. सूरज, चांद और सत्य को कोई छुपा नहीं सकता है. बाबरनामा कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया है. आपने ब्राह्मण कुल में जन्म लिया है. आप तो पुराणों की परंपरा पर विश्वास करते हैं. पुराण भी कहता है कि विष्णु का 10वां अवतार उसी संभल में होगा.

प्रदेश की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, पत्थरबाजों को छोड़ेगे नही-

सीएम श्री योगी ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. हम पत्थरबाजी, कानून व्यवस्था को तोडऩे वालों को नहीं छोड़ेंगे. हम आश्वस्त करते हैं कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी. कट्टा चलाने वाले, पत्थरबाजी करने वाले व कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.

योगी बोले न बटेगें न ही कटेंगे-

श्री योगी ने कहा कि संभल में जुमे की नमाज के बाद तकरीरें दी गईं, तभी माहौल खराब हुआ. संभल में 24 नवंबर से सर्वे का कार्य चल रहा है. 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और जुमे की नमाज के बाद जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं. उन तकरीरों के बाद माहौल खराब हुआ. हमारी सरकार ने पहले ही कहा कि ज्यूडिशियल कमीशन बनाएंगे. सदन में उसकी रिपोर्ट भी आएगी. दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

184 हिंदुओं को जलाकर मार दिया गया-

सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में 1978 में क्या हुआ था. 184 हिंदुओं को जिंदा जलाकर मार दिया गया. आजादी के बाद से अब तक 16 दंगे हुए हैं. 209 हिंदुओं की हत्या हुई. एक बार भी किसी ने हिंदू परिवारों के प्रति संवेदना नहीं जताई. निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे गए.

योगी ने पूछा जयश्री राम साम्प्रदायिक संबोधन कहां से हो गया-

योगी ने कहा कि रघुराज प्रताप सिंह ने एक बात स्पष्ट की. हम तथ्यों को छुपा करके कब तक जनता को गुमराह करेंगे. हर व्यक्ति जानता है कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा है. पश्चिम यूपी के सभी लोग अपने सामान्य संबोधन में राम-राम कहते हैं. ऐसे में जय श्रीराम सांप्रदायिक संबोधन कैसे हो गया. हम मिलते हैं तो राम-राम करते हैं. अंतिम यात्रा में भी राम-राम कहते हैं. हमारा तो कोई काम ही राम के बिना नहीं होता है.

सीएम बंटेंगे तो कटेंगे नारे से लोगों को काट रहे-

सपा के संग्राम सिंह यादव ने कहा कि पीडीए की एकता से भाजपा घबराई है. इसलिए जगह-जगह दंगे करा रही है. भाजपा सरकार संविधान के अनुसार नहीं चलना चाहती है. मुख्यमंत्री बंटेंगे तो कटेंगे नारे से लोगों को काट रहे हैं. 69000 शिक्षकों की भर्ती में ओबीसी के हक को काटा. पिछड़े दलित व मुसलमान पर अत्याचार बढ़ा है. सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कि उसने समय-समय पर राज्य सरकार को रोका. बहराइच में प्रशासन फेल हुआ. कुंदरकी, मीरापुर और फूलपुर में बंदूक की नोक पर वोट देने से रोका गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-