छत्तीसगढ़: ओएमजी, शख्स ने निगला जिंदा मुर्गी का बच्चा, डॉक्टर भी हुए अचंभित, नहीं बचा सके जान

छत्तीसगढ़: ओएमजी, शख्स ने निगला जिंदा मुर्गी का बच्चा

प्रेषित समय :16:55:13 PM / Tue, Dec 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. तंत्रमंत्र के चलते देश में कई जानें चली जाती हैं. हाल ही में एक खबर और सामने आई जहां पर एक शख्स को तंत्रमंत्र के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, छत्तीसगढ़ के एक 35 साल के एक शख्स ने जिंदा चूजा निगल लिया था. जिसकी वजह से उसकी सांस और खाने वाली नली बंद हो गई. जिसकी वजह से उसका दम घुट गया, और मौके पर ही मौत हो गई.

चूजा निगलने वाले शख्स की पहचान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के छिंदकालो गांव के आनंद यादव के तौर पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के लोगों ने बताया कि वह नहाकर वापस लौटा तो उनको चक्कर आने लगा. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद ही उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स ने अटॉप्सी के दौरान शख्स के गले से एक चूजे को निकाला.

डॉक्टर्स के उड़े होश

डॉक्टर का कहना है कि गले में चूजे के फंसने की वजह से सांस और भोजन वाली नली बंद हो गई थी. जिसकी वजह से दम घुटने की समस्या हो गई. उन्होंने बताया कि शख्स की मौत को लेकर अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था कि आखिर उसको क्या हुआ है. यादव के गले के पास जब चीरा लगाया गया तो उससे पता चला कि गले के अंदर एक जिंदा चूजा फंसा हुआ है. बता दें कि इस चूजे की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर थी. इस मामले पर 5,000 से अधिक पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का भी कहना है कि उन्होंने अपने करियर में इस तरह का मामला पहली बार देखा है.

तांत्रिक क्रियाओं का संदेह

यादव की मौत को लेकर ग्रामीणों को शक है कि उनकी मौत के पीछे तंत्रमंत्र का मामला हो सकता है. कुछ स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि यादव एक तांत्रिक के संपर्क में क्योंकि उसके पास बच्चे नहीं थे. बच्चों की इच्छा को पूरा करने के लिए ही उसने चूजे को निगल लिया होगा. स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-