कठुआ: रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग से बड़ा हादसा, दम घुटने से 6 की मौत

कठुआ: रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग से बड़ा हादसा, दम घुटने से 6 की मौत

प्रेषित समय :09:15:11 AM / Wed, Dec 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कठुआ. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शिवानगर क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें घर में आग लगने से 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय घर में कुल 10 लोग मौजूद थे। इनमें से 6 की जान चली गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। कठुआ जीएमसी के प्रिंसिपल एसके अत्री ने बताया कि यह हादसा एक सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के मकान में हुआ।

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-