जबलपुर: पति से अफेयर के शक में पड़ोसन की हत्या, सहेली गंभीर, जबलपुर में महिला ने किया चाकू से हमला

जबलपुर: पति से अफेयर के शक में पड़ोसन की हत्या, सहेली गंभीर

प्रेषित समय :17:35:14 PM / Wed, Dec 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पति से अफेयर के शक में पत्नी ने एक महिला की हत्या कर दी. शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में महिला ने दो महिलाओं पर चाकू से हमला किया. गर्दन पर हुए वार के चलते एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना माढ़ोताल थाना इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक शिखा नाम की महिला को शक था कि उसके पति के पड़ोस में ही रहने वाली महिला से अफेयर चल रहा है. इसी संदेह के चलते वो पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए उस महिला की सहेली के घर पहुंची थी. यहीं उसने चाकू से हमला किया.

बीच-बचाव करने आई सहेली पर भी हमला

बुधवार दोपहर को शिखा को पता चला कि पति की प्रेमिका अपनी सहेली के घर आई हुई है. वो यहीं पर वो उसके पति से मिलने वाली है. थोड़ी देर में शिखा उसके घर पहुंची, जहां पर वो महिला बैठी थी, जिस पर उसे शक था. दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान शिखा ने पास ही रखा चाकू उठाया और उसके पेट में मार दिया. चाकू लगते ही पेट से खून बहने लगा. बीच-बचाव करने आई सहेली पर भी शिखा ने चाकू से हमला कर दिया.

एक की रास्ते में मौत, एक की हालत गंभीर

वारदात को अंजाम देने के बाद शिखा मौके से फरार हो गई है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. एक को हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, मृतका की सहेली की हालत नाजुक बनी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-