सागर. एमपी के सागर जिले के गौरझामर के न्यू बस स्टैंड स्थित दुकानों में मंगलवार- बुधवार दरमियानी रात लगभग दो बजे अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगी देख मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे जिन्होंने सूचना दुकानदारों, पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि सभी दुकानें जलकर खाक हो गई.
लाखों रुपये का नुकसान हो गया
जानकारी के मुताबिक इन दुकानों मे जनरल स्टोर, दूध डेयरी, नाश्ते की दुकान, सब्जी की दुकान संचालित थी. वहीं आग लगने से दुकानदारों का लाखों रुपया का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-