पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अब नगर निगम ने अब किराएदारों की जांच प्रक्रिया शुरु कर दी है. जिसके लचते अब निगम की टीम ने लोगों के घरों पर दस्तक देना शुरु कर दिया है. जिन मकानों में किरायेदार रह रहे हैं उनके मकान मालिकों से टैक्स की वसूली भी की जा रही है. नगर निगम के राजस्व उपायुक्त के अनुसार किरायेदारों की जांच का यह कार्य जारी रहेगा.
नगर निगम के राजस्व उपायुक्त पीएन सनखेरे का कहना है कि सितंबर माह में पता लगा कि नगर निगम सीमा में 15500 किरायेदार है. जिसमें मकान व दुकान दोनों शामिल है. इसके लिए 3 महीने तक सर्वे कराया गया और लोगों को भी जागरूक किया गया कि वह स्वयं आकर अपने मकानो एवं दुकानों में रखे किरायेदारों की जानकारी दे दे. इसके लिए 30 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. अब समय बीतने के बाद नगर निगम की टीम घर-घर जाकर स्वयं ही किरायेदारों की जांच कर रही है. एक अभियान चलाकर किरायेदारों के रिकार्ड एकत्र किए जा रहे है. साथ ही मकान मालिकों से किरायेदारी टैक्स भी वसूला जा रहा है.
राजस्व उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी मकान मालिक के द्वारा मकान में किरायेदार रखे गए है. उसकी जानकारी नगर निगम को नहीं दी गई है तो मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर 5 गुना पेनाल्टी लगाने का प्रावधान किया गया है. हालांकि नगर निगम ने अभी तक शहर में 27000 से ज्यादा किरायेदारों की सूची तैयार कर ली है. जबकि यह संख्या दो लाख से ज्यादा ही है, जो किराए से निवासरत है. राजस्व अधिकारियों के अनुसार किरायेदारी दर्ज होने के बाद मकान मालिकों के टैक्स में भी वृद्धि हो जाएगी. जिससे नगर निगम को फायदा होगा और निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि निगम के खजाने में लगभग तीन से चार करोड़ रुपए अतिरिक्त जमा होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-