पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पनागर स्थित एक गांव के स्कूल में अध्ययनरत दसवीं कक्षा की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रा शराब के नशे में सड़क पर इधर से उधर घूमती नजर आ रही है. छात्रों को उसके साथी छात्रों ने सम्हालने की कोशिश की जिसपर वह गुस्से में आ गई. वीडियो वायरल होने की खबर मिलते ही परिजनों ने यह पता लगाने की कोशिश शुरु कर दी है कि आखिर नाबालिगा को शराब किसने पिलाई है.
बताया गया है कि पनागर स्थित एक गांव के स्कूल में अध्ययनरत दसवीं कक्षा की छात्रा पिछले दिन सड़क पर इधर से उधर घूमते दिखा तो राह चलते लोग स्तब्ध रह गए. इसके बाद छात्रा ने जब उत्पात मचाना शुरु कर दिया तो लोगों ने अपना रास्ता पकडऩा ही उचित समझा, छात्रा को उत्पात मचाते देख साथी छात्रों ने रोकने की कोशिश की जिसपर वह गुस्सा गई. छात्रा को इधर से उधर घूमते देख कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है, उनका कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. आखिर छात्रा के पास शराब कैसे पहुंची है. इधर परिजन भी इस बात को जानने की कोशिश कर रहे है. आखिर नाबालिगा को शराब किसने पिलाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-