जबलपुर. रेलवे के कोचिंग डिपो अधिकारी से नवनियुक्त सीनियर डीएमई पद पर पोस्टिंग होने पर स्वप्निल पाटिल को आर ए /सी एंड डब्ल्यू से पमरे मजदूर संघ के नेता मुकेश दास, रेवती रमण पाल, सोनू कुमार, सुनील साहू, महेंद्र अहिरवार, नितेश पासवान, रूपेश कुमार,शरद कुमार, राजेन्द्र बैघ, अरविंद तिवारी,राजू विश्वकर्मा, दीपक साहू, मनोज साह आदि लोगों के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें स्वागत किया गया.
संघ नेता मुकेश दास, रेवती रमण पाल, सोनू कुमार ने सीनियर डीएमई सर से अनुरोध किया है कि सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों की समस्या पर विशेष ध्यान देकर उनकी लंबित मांगों का यथाशीघ्र निराकरण किया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-