बांग्लादेश और पाकिस्तान की घटनाओ पर ब्राह्मण फेडरेशन ने चिंता जताई, कार्यवाही की मांग

बांग्लादेश और पाकिस्तान की घटनाओ पर ब्राह्मण फेडरेशन ने चिंता जताई

प्रेषित समय :18:04:05 PM / Sat, Dec 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर/चंडीगढ़ (व्हाट्सएप- 8875863494). ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के प्रतिनिधियों पर हो रहे बर्बरता पूर्ण हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान तथा बांग्लादेश की हिंदू समाज के प्रति होने वाली घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार से इस मामले में ठोस पहल की मांग की है. 

फेडरेशन के महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहा नवीनतम घटनाक्रम का ऐसा स्वरूप है जो जियो और जीने दो की प्रकृति के बिल्कुल विपरीत है. भारत में सभी धर्म के लोग शांतिपूर्ण ढंग से निवास कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करें, लेकिन इस मामले में वहां की सरकार ध्यान नहीं दे रही है और हिंदू समाज के प्रतिनिधियों को भय के वातावरण में जीना पड़ रहा है या स्थिति ठीक नहीं है. 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस मामले में संज्ञान लेकर ठोस पहल करनी चाहिए. इस प्रकरण को लेकर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री को भी आग्रह कर चुके हैं. 

इधर, चंडीगढ़ में सनातन धर्म के प्रतिनिधियों पर हो रहे हमलों को लेकर आयोजित आक्रोश रैली में फेडरेशन की कोर कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ पदाधिकारी यशपाल तिवारी ने संबोधन देते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में बांग्लादेश और पाकिस्तान की सरकार से बातचीत कर हिंदू समाज प्रतिनिधियों को राहत देने की मांग रखी.

बांग्लादेश की नवीनतम घटनाओं को लेकर फेडरेशन की कोर कमेटी के सदस्य एवं राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट के सी दवे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोंडापल्ली, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एन मालिनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सलाहकार चंद्रशेखर शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी सहित फेडरेशन के पदाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर विश्व समुदाय से संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

फेडरेशन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी देश के अल्पसंख्यकों के साथ इस तरह की घटनाएं होना वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में किसी भी स्थिति में ठीक नहीं माना जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र संघ को इस मामले में ध्यान देकर आगे आना चाहिए. फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश के ब्राह्मण महासंघ से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ संवाद कायम कर  सूचनाओं प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है और फेडरेशन की ओर से  इस मामले में हर संभव कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-