MP: उपचुनाव में विजयपुर में कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्री रावत 7 हजार वोट से हारे, बुधनी में भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर

उपचुनाव में विजयपुर में कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्री रावत 7 हजार वोट से हारे

प्रेषित समय :16:31:02 PM / Sat, Nov 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस से भाजपा में आकर सरकार में वन मंत्री बने रामनिवास रावत विजयपुर सीट से उपचुनाव हार गए हैं. यहां कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने सात हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. रावत 16वें राउंड तक आगे थे. भाजपा ने री.काउंटिंग की मांग करते हुए निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन दिया है. वहीं दूसरी ओर बुधनी विधानसभा में वोटों की गिनती जारी है. 10वें राउंड के बाद भाजपा के रमाकांत भार्गव 10142 वोट से आगे हैं.

बताया जाता है कि रामनिवास रावत 2023 में कांग्रेस से विधायक चुने गए थे, मंत्री बनने की चाह में वे भाजपा में शामिल हुए और 8 जुलाई 2024 को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. अब उपचुनाव में 7 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा जबकि 2023 में कांग्रेस के टिकट पर 18059 वोटों से जीते थे. रावत को मात देने वाले कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 2023 में निर्दलीय चुनाव लड़कर तीसरे नंबर पर रहे थे. रावत दल बदलने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे चुके थे. मंत्री पद के 6 माह पूरे होने से पहले उनको इस पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.  

गौरतलब है कि पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को 178 वोटों की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरे से 15वें राउंड तक लगातार भाजपा आगे रही. आठवें राउंड तक तो भाजपा की लीड 8661 वोटों की हो गई थी. नौवें राउंड में ये लीड कुछ घटी. रुझान में बड़ा उलटफेर 15वें राउंड के बाद देखने को मिलाए जब कांग्रेस को 3547 वोटों की बढ़त मिलीए जिससे भाजपा की ओवरऑल लीड घटकर 1496 रह गई. 16वें राउंड में कांग्रेस 1842 वोटों से आगे हो निकल गई. 17वें राउंड में ये लीड बढ़कर 4747 हो गई. इसी तरह बुधनी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां 10वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 10142 वोट से आगे चल रहे हैं. 9वें राउंड में वे 9773 वोट से आगे थे.

सज्जन वर्मा ने कहा, गद्दारी का फल मिला-

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले.रामनिवास रावत ने कांग्रेस से गद्दारी की थी. जिसका फल उन्हें मिल गया. विदिशा सीट को लेकर वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जब खुद लोकसभा चुनाव लड़े थे तो डेढ़ लाख वोटों से जीते थे. अब लीड केवल 6000 वोटों की है. शिवराज जी को इसका जवाब देना चाहिए.

पटवारी ने कार्यकर्ताओं को समर्पित की जीत

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा. विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया. पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं. इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-