पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा देर शाम जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होने कहा कि विजयपुर हार को लेकर कहा कि वह सीट कभी हमारी नही रही. इससे पहले हम 18 हजार वोट से हारे थे, अब अंतर घटकर सात हजार हो गया है. बुधनी विधानसभा जीत पर कहा कि वोट का कम होना परिस्थितिजन्य है. बुधनी में हमने एक्सचेंज किया है. वहां पर पहले रमाकांत भार्गव सांसद थे जो अब विधायक बन गए है, जबकि शिवराजसिंह चौहान सांसद है.
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी है तो हिंदुत्व का प्रभाव बढ़ता है. ये किसी से कहने की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भी ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जनता का विश्वास मिला है. यही कारण है कि वहां पर हमें ऐतिहासिक जीत मिली है. प्रधानमंत्री ने हर गरीब की आंखों में खुशी लाने का काम किया है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है. महाराष्ट्र की जीत गुड गवर्नेंस की जीत है. उन्होने वक्फ बिल पर भी कहा कि पहले भी संसद में चर्चा हो चुकी है. पार्लियामेंट्री कमेटी ने भी इस विषय पर चर्चा की है. जल्द ही वक्फ बिल को लेकर कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और उसके आधार पर ही संसद निर्णय लेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-