IMD एलर्ट: श्रीनगर में पारा -8º  से नीचे, हिमाचल में बर्फबारी, यूपी, राजस्थान और एमपी में बारिश का अनुमान

IMD एलर्ट: श्रीनगर में पारा -8º  से नीचे, हिमाचल में बर्फबारी

प्रेषित समय :17:55:35 PM / Sun, Dec 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश के उत्तरी राज्यों में तेज सर्दी का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 0 डिग्री के नीचे बना हुआ है. हिमाचल में आज बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है. इससे तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है.

पंजाब-हरियाणा में भी शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई. चंडीगढ़ में तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पंजाब के आदमपुर इलाके में पारा 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पंजाब में घना कोहरा भी देखने को मिला. अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई.

बर्फबारी और तेज सर्दी के साथ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में आज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कल से बारिश होने की संभावना जताई गई है.

जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां, कॉलेजों की 27 दिसंबर से छुट्टी

जम्मू-कश्मीर में आज से चिल्लई कलां की शुरुआत हुई है. चिल्लई फारसी शब्द है, हिंदी में इसका मतलब बहुत ज्यादा ठंड होता है. अब अगले 40 दिन यहां काफी बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने बताया कि चिल्लई कलां शुरू हो चुका है. अनंतनाग, शोपियां, पहलगाम, गुलमर्ग और कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में पारा माइनस 10 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है.
जम्मू-कश्मीर सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को कॉलेजों की विंटर वेकेशन की घोषणा की. कश्मीर संभाग के सरकारी डिग्री कॉलेज और जम्मू संभाग के विंटर जोन के कॉलेज 27 दिसंबर से 14 फरवरी 2025 तक विंटर वेकेशन मनाएंगे. जम्मू संभाग के समर जोन के कॉलेज 1 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक छुट्टियां मनाएंगे. सरकार ने कश्मीर जोन और जम्मू संभाग के विंटर जोन के स्कूलों के लिए पहले ही विंटर वेकेशन की घोषणा की है.

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

23 दिसंबर: 3 राज्यों में बारिश होगी, 2 राज्यों में कोहरा, पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा देखने को मिलेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-