बड़वानी. मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बालसमुंद बैरियर के समीप मुंबई से इंदौर जा रही बस में आग लग गई. चलती बस में डिस्क ब्रेक लगाने के दौरान अचानक आग लगी. वहीं पीछे धुआं उठता देख ड्राइवर ने बस को धीमा कर सड़क किनारे खड़ा किया.
इस दौरान यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. बस उतरकर तो किसी खिड़की से कूदकर जान बचाई. ड्राइवर कंडक्टर ने यात्रियों को सकुशल बस से उतारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर फाइटर की मदद से बस की आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




