मेष राशि:- सोमवार 23 दिसम्बर को कैसा रहेगा आप का दिन

मेष राशि:- सोमवार 23 दिसम्बर को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :19:25:20 PM / Sun, Dec 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेष राशि:- आज आप खुद को उलझन में फंसा हुआ महसूस करेंगे. अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें,जो आपको परेशान कर रही हैं. अनिश्चितत्ता के बादल एक सप्ताह में छंट जायेंगे. किसी परिजन या अन्तरंग दोस्त का साथ मिलेगा. बोलते हुए सावधान रहें ǀकिसी की आपके शब्दों से ग़लतफ़हमी हो सकती है. कार्यस्थल पर स्थायित्व बना रहेगा.

मेष राशि:- स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:-
आज आपको शारीरिक रूप से थकाने वाले काम करने होंगे और आप इसका हर पल आनंद लेंगे ǀ आप इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और सभी एथलेटिक और खेलों सम्बन्धी गतिविधियों में कमाल का प्रदर्शन करेंगे. आप काफी मेहनत करते हैं और सफलता से जल्दी प्रभावित भी हो जाते हैं,हालाँकि जब तक आहार का ध्यान रखेंगे , इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नही होगा ǀ

मेष राशि:- प्यार और संबंध राशिफल:-
यह जरूरी है कि आप अपनी रोमांटिक लाइफ के मामले में आराम से काम लें. आप हर एक भावना के बारे में बहुत जल्दी गंभीर हो जाते हैं ,ऐसा करते रहना अब संभव नही होगा. आपको अब जरा धीमे चलना होगा. अपनी बेचैनी को रोमांस और प्यार के इजहार के पुराने तरीकों से बदल लें हालाँकि आपका दिमाग आपको सब कुछ तेजी से करने को कहेगा. प्यार भरे छोटे छोटे इशारे आपकी बात को समझाने

मेष राशि:- कैरियर और धन राशिफल
जो लोग अध्ययन में कार्यरत हैं. उनकी मेहनत का फल पाने के लिए ये एक अच्छा समय है. यही चीज़ काम कर रहे पेशेवरों के लिए भी लागू होती है. सफलता और प्रशंसा आपको मिल सकती हैं. लेकिन अगर आपने कोई निवेश किया है तो उसमे आपको नुकसान हो सकता है , इसलिए निवेश की योजना को आज ठंडे बस्ते में डाल दे और शुभ समय का इंतजार करे.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-