मुंबई. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. राउत ने कहा कि अगर आरएसएस ठान ले तो मोदी सरकार सत्ता में 15 मिनट भी नहीं टिकेगी. मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, मैं आरएसएस के बारे में बहुत कुछ सुनता हूं. सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी कहा कि एक लोक सेवक में अहंकार नहीं होना चाहिए. लेकिन पिछले दस वर्षों में हमने देखा है कि मोदी सरकार में केवल अहंकार ही है, ईर्ष्या है, बदले की भावना है.. सत्ता का दुरुपयोग भी हमने खूब देखा है. जनता ने इस अहंकार की राजनीति को बंद कर दिया है.
उन्होंने कहा, हम भी अहंकार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. जहां-जहां राम रहे थे, वहां-वहां बीजेपी हार गई है. अयोध्या, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम में हार का सामना करना पड़ाज्भगवान सब कुछ देख रहे हैंज् जहां भी भगवान श्री राम रहे, वहां बीजेपी हारी है.
संघ से उम्मीद है
उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, बीजेपी का मातृ संगठन आरएसएस है. हमें आरएसएस से बहुत उम्मीदें हैं. लोकतंत्र को बचाने में आरएसएस का बहुत बड़ा योगदान रहा है, संघ को पर्दे के पीछे नहीं रहना चाहिए, बल्कि इस देश की जनता को दिशा देनी चाहिए. अगर आरएसएस ने ठान लिया तो मोदी सरकार 15 मिनट भी सत्ता में नहीं रह पाएगी.
बीजेपी से आरएसएस हुई नाराज!
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने मर्यादाओं का पालन नहीं किया. चुनाव प्रचार में जिस प्रकार एक दूसरे को लताडऩा, तकनीक का दुरुपयोग, झूठ फैलाया गया वह ठीक नहीं था.
आरएसएस से जुड़ी पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने भी बीजेपी की आलोचना की है. एक लेख में कहा गया कि अजित पवार को समर्थन देने के कारण राज्य में बीजेपी की हार हुई है. बीजेपी-शिंदे सेना के पास बहुमत था, इसलिए अजित पवार की एनसीपी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं थी. जोड़ तोड़ की राजनीति सही नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उद्धव शिवसेना की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी फंड से 50 करोड़ निकालने पर कार्रवाई की मांग
शिवसेना नेता की हुई सर्जरी, छाती और कंधे से निकली 6 गोलियां, बीजेपी एमएलए पहुंचे जेल
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ी, शिवसेना शिंदे गुट से हाथ मिलाएगें