जस्टिस रामासुब्रमणियन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नियुक्त, जानें कौन हैं?

जस्टिस रामासुब्रमणियन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नियुक्त, जानें कौन हैं?

प्रेषित समय :18:50:28 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर
नई दिल्ली. भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वी.रामासुब्रमणियन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा के एनएचआरसी प्रमुख पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद रेगुलर अध्यक्ष कोई नियुक्त नहीं हो पाया था। रिटायर जस्टिस रामासुब्रमणियन को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान वह नोटबंदी, क्रिप्टोकरेंसी जैसे महत्वपूर्ण केसों में फैसला सुनाए थे। बीते 18 दिसंबर को एनएचआरसी चेयरपर्सन को नियुक्त करने वाली हाईपॉवर कमेटी ने मीटिंग कर नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई थी। इस कमेटी में पीएम मोदी के अलावा नेता प्रतिपक्ष भी शामिल थे। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-