पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में बीत रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप ये घायल हुए हैं. मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. हादसा पुणे के वाघोली शहर के केसनंद फाटा इलाके में रात करीब 12.30 बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा हैकि डंपर चालक नशे में धुत था. घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फुटपाथ पर सो रहे थे 12 लोग
हादसे में घायल हुए सभी लोग मजदूर हैं. वह रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे. फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे, बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे. इस दौरान भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए, जिन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया.
घायलों की हालत खतरे से बाहर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा पुलिस थाने के सामने हुआ. आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घायलों की हालत अभी खतरे से बाहर है. आरोपी ड्राइवर का मेडिकल करा लिया गया है, ताकि पता चले की वारदात के वक्त वह नशे में था या नहीं? हादसे में मरने वालों की पहचान 22 साल के विशाल पुत्र विनोद पवार वय, एक साल की वैभवी पुत्री रितेश पवार वय और 2 साल के वैभव पुत्र रितेश पवार वय के रूप में हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-