झारखंड के राजमहल में बड़ा हादसा, फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में समाई, ड्राइवर लापता

झारखंड के राजमहल में बड़ा हादसा, फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में समाई

प्रेषित समय :17:59:22 PM / Sat, Dec 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल/रांची. झारखंड प्रदेश के संताल परगना क्षेत्र के साहिबगंज जिले में आज शनिवार की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया.फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में पानी भरने के लिए गई थी. इसी दौरान गाड़ी गंगा में डूब गई.  इसके बाद गाड़ी का ड्राइवर लापता हो गया है. घटना राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे हुई. राधा नगर में तैनात दमकल वाहन में पानी की कमी हो जाने पर गाड़ी गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी.

अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बैक करके गंगा तट पर पहुंचे थे. इसी क्रम में मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा गयी.इस दौरान अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बाहर नहीं निकल पाये.सूचना मिलते ही राजमहल अनुमंडलाधिकारी कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, अंचलाधिकारी यूसुफ शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचकर कैम्प किये हुए हैं.इस घटना के  तत्काल बाद गोताखोर को बुलाया गया है .गोताखोर गंगा में उतरकर  नदी में समाये दमकल वाहन के लापता चालक की खोजबीन में जुट हुए हैं. लेकिन समाचार लिखे जाने तक चालक अरुण कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-