तुला राशि:- पुराना रोग उभर सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भागदौड़ रहेगी. अपेक्षित कार्यों में विलंब से तनाव रहेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. जोखिम न लें. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें. किसी व्यक्ति से विवाद की आशंका है.
स्वास्थ्य:- शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नही रहेगा, मानसिक चिन्ताऐं बनी रहेंगी.
व्यवसाय:- व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिस भी कार्य में आपके पराक्रम के बल पर सफलता मिलनी होगी, वह अवश्य मिलेगी.
शिक्षा:- पढ़ाई करते समय मन को शांत रखने की कोशिश करें क्योंकि तनाव, क्लेश एवं अशांति के योग हैं.
उपाय:- किसी कारवणवश अगर घर से निकलना पड़े तो घर के दक्षिण भाग में गुड़ की एक डली छोड़कर जाएं.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-