पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बिना अनुमति के शौर्य यात्रा निकाल रहे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हितकारिणी स्कूल के पास रोक दिया. आरोप है कि आयोजकों ने यात्रा निकालने से पहले प्रशासन से अनुमति नहीं ली है. करीब आधा घंटा तक पुलिस व संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा होती रही. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
यात्रा को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के आदेश को मानने से इंकार करते हुए कहा कि वे करीब 30 वर्षो से यात्रा निकालते आ रहे है. कभी अनुमति की जरुरत नहीं पड़ी है. हर साल यात्रा निकाली जाती है. यात्रा को रोकने के लिए शहर के करीब 12 थानों की पुलिस सहित तीन एएसपी स्तर के अधिकारी पहुंच गए थे. गौरतलब है कि कार्यक्रम के अनुसार बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता हितकारिणी स्कूल के पास से शौर्य यात्रा निकालने के लिए एक जुट हुए थे. इससे पहले उन्हे प्रशासन की अनुमति न होने के कारण रोक दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना था कि वे जिस मोतीनाला रुट से यात्रा निकाल रहे थे वहां पर आपत्ति है जिसके चलते रोका गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-