प्रयागराज. धूमनगंज में भाजपा प्रीतम नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की बेवजह पिटाई किए जाने पर हंगामा हो गया. आरोप है कि एक ट्रेनी दरोगा व सिपाही ने उन्हें पीटा. थाने ले जाने पर एसआई ने भी अभद्रता की. जानकारी पर मेयर समेत तमाम पदाधिकारियों ने थाना घेर लिया. मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
सुलेमसराय के रहने वाले संजय का कहना है कि बुधवार शाम 4:30 बजे के करीब वह अपने घर के सामने खड़े थे. इस दौरान धूमनगंज के सिपाही योगेंद्र व हंसराज आए और पूछा कि किसी दरोगा को जाते देखा है. जिस पर उन्होंने इन्कार कर दिया. इसी दौरान पीछे से ट्रेनी दरोगा रोमेशमणि त्रिपाठी ने आवाज लगाई, जिस पर उन्होंने सिपाहियों को बताया. आरोप है कि योगेंद्र इस पर गालीगलौज करते हुए कहने लगा कि पहले क्यों नहीं बताया.
विरोध करने पर उसे पीटते हुए थाने ले आया. वहां परिचय देने पर उसके साथ मिलकर दरोगा ने उन्हें फिर से पीटा. आरोप है कि थाने पर मौजूद एसएसआई हंसराज सिंह ने भी अभद्रता की. इसकी जानकारी मिलते ही मेयर गणेश केशरवानी समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया. कुछ देर बाद वहां एसीपी धूमनगंज राजकुमार मीणा भी पहुंचे और पीड़ित व आरोपियों से पूछताछ की. इसके बाद एसएसआई समेत तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-