पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशीष प्रकाश सिंह को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है. आशीष प्रकाश सिंह आफिस में कम्प्यूटर आपरेटर दीपिका नामदेव के जरिए मेडिकल आफिसर डाक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव से पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि करेली नरसिंहपुर में पदस्थ डॉक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव से छुट्टियों का निराकरण करने व एसीआर खराब कर देने के एवज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कम्प्यूटर आपरेटर दीपिका नामदेव के जरिए पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत डाक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव ने जबलपुर पहुंचकर एसपी लोकायुक्त से की. इसके बाद आज डाक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कहने पर कम्प्यूटर आपरेटर दीपिका नामदेव को रिश्वत के पांच हजार रुपए दिए. तभी लोकायुक्त टीम में डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम की दबिश के बाद आफिस में हड़कम्प मचा रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-