राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल, कई योजनाएं प्रारंभ 

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल

प्रेषित समय :14:05:16 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम में सीसीआई के राष्ट्रीय प्रमुख संरक्षक डॉ अनंत शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पंड्या के नेतृत्व में देश भर के सीसीआई के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. राष्ट्रीय समारोह मे संभागी सीसीआई प्रतिनिधि लय द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्री प्रहलाद जोशी, विभाग के राज्य मंत्री बी एल वर्मा एवं विभाग की शासन सचिव निधि खरे के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विभिन्न नवीन कार्यक्रम एवं योजनाओं को भी इस दौरान प्रवर्तित किया गया एवं जानकारी दी गई.

विभाग की ओर से सशक्त और सुरक्षित उपभोक्ता की योजना के तहत जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप एवं जागृति डैशबोर्ड कार्यक्रम प्रवर्तित किया गया. विभाग की ओर से और डिटेक्शन ऑफ़ डार्क पैटर्न को लेकर भी प्रभावी पहल की गई है. विभाग ऑनलाइन व्यवस्था में भी उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए ठोस प्रयास कर रहा है.  इसी तरह अहमदाबाद में सटीकता, पारदर्शिता एवं सही माप तोल की योजना के अंतर्गत विविंग एंड मेजरिंग इंस्ट्रूमेंटेशन सॉफ्टवेयर संबंधी कार्यक्रम जारी हुआ. ई-कॉमर्स अभियान के तहत सेफ्टी के प्रति देश के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों की ओर से सहयोग के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई.

ए आई के के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्रभावी व शीघ्र समाधान अभियान चलाने ए आई एन सी एच 2 व्यवस्था को प्रारंभ करने की घोषणा की गई. विभाग की ओर से पारदर्शी एवं प्रभावी सर्टिफिकेशन व्यवस्था के लिए नेशनल लीगल मेट्रोलॉजी के माध्यम से कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा. इसी तरह ऑर्गेनिक फूड टेस्टिंग एंड लैबोरेट्री के तहत भी परीक्षण एवं प्रमाणीकरण को बेहतर बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. कम वोल्टेज पर स्विच गियर व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी अभियान को प्रारंभ किया गया जा रहा है. राष्ट्रीय कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में विशिष्ट वक्ता सीसीआई के राष्ट्रीय प्रमुख संरक्षक डॉ अनंत शर्मा ने उपभोक्ता हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार प्रस्तुत करते हुए सुझाव दिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-