यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लडख़ड़ाई, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया हावी, रोहित-कोहली फ्लाप

मेलबर्न टेस्ट: यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लडख़ड़ाई

प्रेषित समय :15:23:08 PM / Fri, Dec 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेलबर्न. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत अभी भी 310 रन पीछे है. दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. कंगारू तीनों सत्र में भारतीय टीम पर हावी रहे. आखिरी सत्र में भारत की बल्लेबाजी के समय एक वक्त स्कोर दो विकेट पर 153 रन था. इसके बाद छह रन बनाने में ही टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए और स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया.

यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा. यशस्वी ने कोहली के साथ 102 रन की साझेदारी की. हालांकि, यशस्वी के रन आउट होते ही भारतीय पारी लुढ़क गई. वह 82 रन बना सके. इसके बाद विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. फिर नाइट वॉचमैन आकाश दीप भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. इससे पहले ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा तीन रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर समाप्त हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया. कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन की पारी खेली. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन चार विकेट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को 163 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए. स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं, रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले. आकाश दीप को दो विकेट मिले, जबकि सुंदर ने एक विकेट लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-