पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में नए साल 2025 में सरकारी नौकरियों में भरती होगी. कर्मचारी चयन मंडल 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा. मंडल ने 15 परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया है.कर्मचारी चयन मंडल ने जिन पदों के लिए कैलेंडर जारी किया है. उनमें स्कूल शिक्षक, आईटीआई, वन, पुलिस, जेल, महिला.बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं. फरवरी से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो दिसंबर तक चलेगी. कुछ विभागों में भरे जाने वाले पदों की संख्या अभी तय नहीं हुई है. सबसे ज्यादा माध्यमिक शिक्षकों के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें खेल, गायन-वादन व नृत्य सहित विषय विशेषज्ञों की चयन परीक्षा भी होगी. प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी चयन परीक्षा होगी लेकिन संख्या तय नहीं है, वहीं नर्स के 2267 पद हैं.
एक लाख पदों पर सीधी भर्ती प्रकिया शुरु-
प्रदेश में एक लाख पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत ऊर्जा विभाग ने की है. विभाग ने एमपी ऑनलाइन के जरिए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 2573 खाली पदों के लिए दिसंबर में विज्ञापन भी जारी कर दिया था. यह भर्ती पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जरिए की जा रही है. इसमें कैंडिडेट्स 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
54 हजार पद 35 विभागों में खाली हैं-
गौरतलब है कि एमपी सरकार को अभी तक 35 विभागों में 54 हजार 410 पद खाली होने की जानकारी मिली है. ये विभाग ऐसे हैं जहां आउटसोर्स या संविदा पद से भर्ती करने की बजाय सीधी भर्ती के पद खाली पाए गए हैं. इसके अलावा दूसरे विभागों के प्रस्ताव आने के साथ भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.
3675 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है-
राज्य सरकार द्वारा विभागों से जानकारी एकत्र की है कि वर्तमान में 3 हजार 675 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है. इसके लिए कर्मचारी चयन मंडल व मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को जानकारी भेजी गई है. अलग-अलग विभागों ने 18 हजार 388 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव भी भेजे हैं. सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए हैं कि वे सामान्य प्रशासन विभाग के पोर्टल पर डेटा अपलोड करने के साथ एमपीपीएससी व कर्मचारी चयन मंडल को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभागीय तौर पर निर्देश जारी करें. इसके बाद कर्मचारी चयन मंडल ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-