पंजाब: अमृतसर में 2 आतंकी गिरफ्तार, इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके थे बम, हैंड ग्रेनेड-पिस्टल और हेरोइन बरामद

अमृतसर में 2 आतंकी गिरफ्तार, इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके थे बम

प्रेषित समय :13:43:30 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमृतसर. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. यह मॉड्यूल विदेश में बैठे ऑपरेटर चला रहे थे. बता दें आरोपियों ने 17 दिसंबर को ग्रेनेड से इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हमला किया था.

डीजीपी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों गुरजीत सिंह (निवासी डांडे, अमृतसर ग्रामीण) और बलजीत सिंह (निवासी छप्पा, तरनतारन) को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में भी शामिल थे.

आरोपियों के पास से 1.4 किलो हेरोइन, 1 हैंड ग्रेनेड और 2 पिस्तौल बरामद की गई है. इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे संचालकों के निर्देश पर काम कर रहे थे. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, साथी जीवन फौजी औरी गोपी नवांशहरिया पहले ही इस हमले की जिम्मेदारी ले चुके हैं.

पुलिस ने कहा है कि इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों को पकडऩे के लिए जांच तेज कर दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य नेटवर्क्स का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, अभी तक इन दो आरोपियों को मिला कर पुलिस हैप्पी पासियां के 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, तीन आरोपी यूपी में मारे गए थे. यूपी में मारे गए आरोपी, गुरदासपुर में ब्लास्ट कर यूपी भाग गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-