मेलबर्न में भारतीय टीम की शानदार वापसी, नीतिश रेड्डी ने ठोंका शतक, टीम इंडिया ने बनाए 358/9

मेलबर्न में भारतीय टीम की शानदार वापसी, नीतिश रेड्डी का शतक

प्रेषित समय :14:45:28 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेलबर्न. मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की है और खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है. नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा. वह फिलहाल 105 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 176 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया है. मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत ने तीसरे दिन 194 रन जोड़े

भारत ने शनिवार को पांच विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और 194 रन जोड़े. इस दौरान भारत ने चार और विकेट गंवाए. शनिवार को ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर आउट हुए. नीतीश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई. सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंद खेलीं.

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने 150+ गेंदें खेली हों. दोनों ने संयुक्त रूप से 285 गेंदें खेली यानी करीब 48 ओवर बल्लेबाजी की. सुंदर 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रन, रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन और ऋषभ पंत 28 रन और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए थे. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता नहीं खोल सके.

नीतीश रेड्डी का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

नीतीश ने 171 गेंद में बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है. उन्होंने टेस्ट में पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाए और उस पारी को शतक में बदल दिया. नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं. नीतीश के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पिता मुतयाला रेड्डी दर्शक दीर्घा में मौजूद हैं और यह मैच देख रहे हैं. अपने पिता के सामने शतक लगाने के बाद नीतीश भावुक भी हो गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-