JABALPUR: बिना नम्बर की कार से हो रही गांजा की तस्करी, पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध कारोबारी को पकड़ा

JABALPUR: बिना नम्बर की कार से हो रही गांजा की तस्करी

प्रेषित समय :15:04:47 PM / Mon, Dec 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मझगवां-सिलौड़ी रोड पर पुलिस ने बिना नम्बर की वेगेनार कार को रोककर करीब 22 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने महेश बर्मन नामक बदमाश को भी पकड़ा है जो गांजा की सप्लाई करने के लिए निकला था. पुलिस ने कार सहित गांजा जब्त कर आरोपी युवक से पूछताछ शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवाजी वार्ड नम्बर 9 सिहोरा निवासी महेश बर्मन बिना नम्बर की कार में करीब 22 किलो गांजा भरकर  निकला. इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच व मझगवां पुलिस की टीम ने मझगवां-सिलौड़ी रोड पर चेकिंग लगा दी. महेश बर्मन कार लेकर जैसे ही बरमदाना हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पुलिस ने हाथ देकर रोका, जिसपर महेश ने कार को तेजी से लेकर भाग निकला. पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोककर महेश को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद कार की तलाशी ली तो डिक्की में प्लास्टिक की सफेद रंग की 2 बोरियां भरी बंधी कंबल व चादर से ढकी हुई मिलीं जिन्हे खोलकर देखने पर दोनों बोरियों में ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 22 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला. पुलिस ने  करीब 22 किलो 840 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए का होना पाया गया. पुलिस ने वेगेनार व गांजा जब्त करते हुए अवैध कारोबारी महेश बर्मन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त गांजा कहां से ला रहा था किसे सप्लाई करना था.

अवैध कारोबारी को पकडऩे में मझगवां टीआई धन्नू सिंह, एसआई रघुवीर सिंह सरौते, एएसआई विजय कुमार डेहरिया, राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम बघेल, ज्योतेन्द्र ज्योतिषी, आरक्षक गोकुल सिंह, दयाराम परते, हरिनारायण लोधी, सैनिक कृष्णकुमार यादव तथा क्राईम ब्रांच के एएसआई कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक अमित पटैल, अतुल गर्ग, आरक्षक रंजीत यादव, प्रमोद सोनी, अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-