MP: जबलपुर में तड़के शुरु हुई झमाझम बारिश, भोपाल-खंडवा में ओले गिरे, प्रदेश के 42 जिलों मौसम बदला

जबलपुर में तड़के शुरु हुई झमाझम बारिश, भोपाल-खंडवा में ओले गिरे

प्रेषित समय :15:10:38 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में आज अचानक मौसम ने करवट बदल ली. जबलपुर में तड़के झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया. इसके बाद दोपहर के वक्त रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसी तरह भोपाल व खंडवा में बारिश के साथ ओले गिरे. हालांकि दोपहर के वक्त धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. इसके अलावा प्रदेश के 42 जिलों में बारिश हुई है. रतलाम, मंदसौर, बैतूल, अलीराजपुर सहित कई जिलों में ओले गिरे है.

बताया गया है कि मौसम विभाग द्वारा पहला मावठा होने पर बारिश की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. जबलपुर में मौसम को देखते ही जिला प्रशासन ने तीन दिन तक धान का उपार्जन न करने का निर्णय ले लिया था. बीती रात को ही किसानों के साथ मिलकर खुले में रखी धान को तिरपाल से ढकने का काम किया. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण रायसेन के दशहरा मैदान में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में धान लेकर आए किसान परेशान रहे. रात भर किसान तिरपाल पकड़कर बैठे रहे, ताकि धान को खराब होने से बचा सकें. वहीं रीवा के करहिया व जबलपुर में भी सैकड़ों बोरी धान.गेहूं बारिश में भीग गया है.

31 दिसम्बर से बढ़ेगी ठंड-

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर खत्म होने के बाद 31 दिसम्बर से तेज ठंड शुरु होगी, ठंड का यह दौर 15 जनवरी तक चलेगा, इसके बाद भी ठंड का असर रहेगा. लेकिन एक पखवाड़ा तक जोरदार ठंड होने के आसार है.

सबसे ज्यादा बारिश मंदसौर व देवास में हुई-

मौसम विभाग की माने तो सबसे ज्यादा ढाई इंच बारिश मंदसौर जिले के गरोठ व देवास के सतवास में हुई. नर्मदापुरम शहर, सीहोर के नसरूल्लागंज व रायसेन के उदयपुरा में 2 इंच से ज्यादा पानी बरस गया. ओले और बारिश के साथ आंधी भी चली.

इन जिलों में गिरा है पानी-

एमपी में 24 घंटे में 42 जिलों में पानी गिरा है, जिसमें जबलपुर, भोपाल, मुरैना, अशोक नगर, नीमच, शाजापुर, बैतूल, रतलाम, ग्वालियर, आगर-मालवा, मंदसौर, देवास,, पन्ना, छतरपुर, दमोह, कटनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, सिवनी, रीवा, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, विदिशा, खंडवा, राजगढ़, हरदा, इंदौर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, गुना, अलीराजपुर, धार, सागर जिला शामिल हैं.

इन शहरों में छाया रहेगा कोहरा-

मौसम विभाग की माने तो 29 दिसम्बर को सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ व निवाड़ी में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. 30 दिसम्बर को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ व निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा.

31 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड-

सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा. यानीए नए साल पर लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ सकता है. इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पडऩे का अनुमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-