एमपी: दिल्ली में पकड़ा गया जबलपुर का कुख्यात बदमाश, गैंग बनाकर करता था वारदात..!

दिल्ली में पकड़ा गया जबलपुर का कुख्यात बदमाश, गैंग बनाकर करता था वारदात..!

प्रेषित समय :14:39:29 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित खमरिया में शराब दुकान संचालक पर फायरिंग कराने वाले कुख्यात बदमाश रुपेन्द्र को पुलिस ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. रुपेन्द्र गैंग बनाकर पिछले लम्बे समय से अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था.

बताया गया है कि खमरिया में शराब दुकान के संचालक ने क्षेत्र में अवैध रुप से बिक रही शराब व कारोबारी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस में की गई शिकायत से शराब तस्कर का भाई आगबबूला हो गया. यहां तक कि उसने अपने गुर्गो की मदद से दुकान पर फायरिंग करा दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच की तो पता चला कि पनागर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रुपेन्द्र के गुर्गे आकाश बग्गा ने फायरिंग की है. इसके बाद से ही पुलिस ने रुपेन्द्र साहू व आकाश बग्गा की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी. इस बीच पुलिस को पता चला कि रुपेन्द्र सिहोरा में एक परिचित के खेत में छिपा है.

पुलिस की टीम ने दबिश दी लेकिन वह पहले ही भाग चुका था. इसके बाद से पुलिस द्वारा आरोपी युवक को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. फिर खबर मिली कि रुपेन्द्र दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र की एक होटल में रहकर फरारी काट रहा है. खबर मिलते ही पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने दिल्ली पहुंचकर होटल में दबिश देकर रुपेन्द्र को पकड़ लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रुपेन्द्र का शूटर आकाश बग्गा अभी भी फरार है. पुलिस ने रुपेन्द्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है ताकि जल्द से जल्द आकाश बग्गा को भी पकड़ा जा सके.

25 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रुपेन्द्र साहू के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित 25 से ज्यादा मामले दर्ज है. उसने 20 से 25 साल उम्र के लड़कों की एक गैंग बनाई. इन युवकों को रुपयों व दबदबा कायम रखने का लालच देकर वारदात कराता रहा. खबर है कि दो माह पहले रुपेन्द्र ने एक दूध बेचने वाले युवक पर चाकू से हमला किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-