गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी : 184 रनों से भारत हारा मेलबर्न टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे

गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी : 184 रनों से भारत हारा मेलबर्न टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे

प्रेषित समय :12:49:15 PM / Mon, Dec 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हारकर 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. जीत के लिए मेजबानों ने भारत के आगे 340 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर के आगे टीम इंडिया 155 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 208 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, मगर थर्ड अंपायर के विवादित फैसले के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. स्निको मिटर में कोई हलचल हुए बिना थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया.

जायसवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. दूसरे सेशन तक भारत ने सिर्फ तीन ही विकेट खोए थे, आखिरी सेशन में कंगारुओं ने 7 विकेट लेकर मैच पूरी तरह से पलट कर रख दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिं करते हुए 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 रनों पर ढेर हो गई थी. 105 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए थे.

भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक ही ओवर में रोहित के बाद केएल राहुल को भी आउट किया. 33 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जिन्हें मिचेल स्टार्क ने 5 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-