मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 30 दिसंबर को सेंसेक्स 450 अंक की गिरावट के साथ 78,248 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 168 अंक की गिरावट रही, ये 23,640 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट और 11 में तेजी रही. वहीं, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. हृस्श्व सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और इंफोसिस ने बाजार को सबसे ज्यादा नीचे गिराया, जबकि, जोमैटो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा ने सेंसेक्स को ऊपर खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.96 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.22 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, 27 दिसंबर को विदेशी निवेशकों ने 1,323.29 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,544.64 करोड़ के शेयर खरीदे. 27 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.77 प्रतिशत गिरावट के साथ 42,992 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,970 और नैस्डैक 1.49 प्रतिशत गिरकर 19,722 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 63 अंक की तेजी रही, ये 23,813 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-