शेयर मार्केट में मामूली बढ़त: सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी रही, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स में उछाल

शेयर मार्केट में मामूली बढ़त: सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा

प्रेषित समय :16:08:30 PM / Wed, Dec 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 4 दिसंबर को 110 अंक की बढ़त के साथ 80,956 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 10 अंक की बढ़त रही, ये 24,467 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी देखने को मिली है.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 में तेजी देखने को मिली है. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंकिंग और रियल्टी में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही. एचडीएफसी लाइफ 2.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वही एयरटेल 2.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजार में कोरिया के कोस्पी में 1.44 प्रतिशत और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.42 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं जापान के निक्केई में 0.07 प्रतिशत में की बढ़त रही.
एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 3 दिसंबर को 3,664 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 250 करोड़ के शेयर बेचे. 3 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.17 प्रतिशत गिरकर 44,705 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.04 प्रतिशत चढ़कर 6,049 पर और नैस्डैक 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,480 पर बंद हुआ.

स्विगी का शेयर 3.04 प्रतिशत चढ़ा

बेहतर तिमाही नतीजे आने के बाद आज ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर में 15.25 रुपए की तेजी देखने को मिली है. इसका शेयर आज 517.10 रुपए पर बंद हुआ.

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 3 दिसंबर को शे यर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 597 अंक की तेजी के साथ 80,845 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही, ये 24,457 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-