MP: जबलपुर-दमोह रोड पर पर गौवंश से भरा ट्रक पलटा, कई गाय की मौत, चालक-परिचालक मौके से फरार..!

MP: जबलपुर-दमोह रोड पर पर गौवंश से भरा ट्रक पलटा

प्रेषित समय :14:29:41 PM / Mon, Dec 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के दमोह से गौवंश भरकर जबलपुर की ओर आ रहा ट्रक ग्राम बोरिया कटंगी में अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में कई गौवंश की मौत हो गई, वहीं कई गाय घायल हो गई. दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए. हादसे को देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने गायोंं ट्रक से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी, खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

पुलिस के अनुसार दमोह से एक ट्रक में गौवंश को भरकर चालक व परिचालक जबलपुर के लिए रवाना हुए. आज सुबह दस बजे के लगभग ट्रक जब कटंगी से ग्राम बोरिया की ओर बढ़ रहा था. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

ट्रक पलटने से उसमें भरी 35 से ज्यादा गाय गिरकर दब गई. जिससे कुछ की मौत हो गई वहीं कुछ घायल हो गई. दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग भी रुक गए. यहां तक कि कुछ देर बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. सभी ने गायों को निकाला.

जिसमें कुछ की मौत हो चुकी थी. वहीं कुछ घायल हालत में पड़ी छटपटा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सकों को भी बुलवाकर घायल गौवंश का इलाज कराया. दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें रवाना हो गई है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, जिन्होने विरोध स्वरुप प्रदर्शन किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-