पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बाजार वार्ड पाटन स्थित अखाड़े में नाबालिग ने डम्बल सहित अन्य सामान बिखरा दिया. सुबह के वक्त जब लोग व्यायाम करने पहुंचे तो उन्होने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है, यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. यहां तक कि बजरंग दल के कार्यकर्ता आ गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया.
इस घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना में लिखित शिकायत देते हुए कहा कि आज सुबह कुछ लोगों ने खबर दी कि एक नाबालिग अखाड़े के अंदर आया और सारा सामान बिखरा कर भाग गया. यह भी आरोप लगाया है कि नाबालिग ने बजरंगबली की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की इसके बाद अखाड़े की जमीन में गाड़ दिया. वहीं नाबालिग के बारे में यह कहा गया है कि अखाड़े के पीछे समुदाय विशेष समुदाय के लोग रहते है, उसी क्षेत्र से आए नाबालिग ने यह हरकत की है. इस घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखाड़े के बाहर सूचना चस्पा कर दी जिसमें लिखा कि मुस्लिमों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित है. अंजाम कुछ भी हो सकता है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी, जांच में यह बात सामने आई है कि नाबालिग मानसिक रुप से विक्षिप्त है.