पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में एक बार फिर मौसम में बदलाव होते दिख रहा है. चार दिन तक ओले, बारिश व कोहरा रहेगा, वहीं रात को ठंडी हवाओं के ठिठुरन भी बढ़ेगी. आज भी कई जिलों में बादल छाए रहे. भिंड व सीहोरा के कई इलाकों में रात से हो रही रिमझिम बारिश का दौर आज सुबह भी जारी रहा.
मौसम में हुए इस बदलाव के चलते भोपाल, जबलपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे. जिसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो 27 दिसंबर को सिस्टम सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा. इस दिन जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर सहित 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है. वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदला रहेगा. राजस्थान के ऊपर भी एक निम्न दाब क्षेत्र की एक्टिविटी रहेगी. जिससे बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के महीने में प्रदेश में बारिश का ट्रेंड रहता है. पिछले 10 साल से ऐसा ही मौसम है. इस बार भी मौसम बदल गया है. दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती है लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में ऐसी ठंड रही. आखिरी दिनों में बारिश के बाद फिर एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा जो पूरे जनवरी महीने तक चलेगा. यदि बड़े शहरों के तापमान पर एक नजर डाले तो जबलपुर में 10.4 डिग्री, इंदौर में 14.6 डिग्री, उज्जैन में 13.5 डिग्री, भोपाल 10.2 डिग्री व ग्वालियर में 9.3 डिग्री तापमान रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-