बिहार: पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन, राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य थे

बिहार: पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन

प्रेषित समय :17:30:35 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. महावीर मंदिर न्यास के सचिव और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को निधन हो गया है. वो 74 साल के थे. उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. उसके बाद तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका.

आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार सोमवार को हाजीपुर के कोनहारा घाट पर पर किया गया. जब देश में वीपी सिंह की सरकार थी तो उस वक्त आचार्य किशोर कुणाल को केंद्र सरकार ने विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता के लिए विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया था.

पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के समधी भी थे. अशोक चौधरी की बेटी शांभवी की शादी किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल से हुई है. किशोर कुणाल के निधन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शोक जताया है.

महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे

आचार्य किशोर कुणाल बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मन्दिर न्यास के सचिव भी थे. महावीर मंदिर न्यास बोर्ड पटना में कई स्कूलों और कैंसर अस्पताल का संचालन करती है. आचार्य किशोर कुणाल राजधानी पटना में ज्ञान निकेतन जैसे चर्चित स्कूल की स्थापना भी की.

सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील पदाधिकारी थे. उन्होंने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुए सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अच्छे से किया. उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने दायित्वों को निभाया. उनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-