पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में कांग्रेस की कार्यकारिणी अब चर्चा का विषय बन गई है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैने तो ऐसी कार्यकारिणी कभी नहीं देखी. जिसमें 17 उपाध्यक्ष, 50 महासचिव हो. इसी कारण से कांग्रेस अपने पतन की तरफ जा रही है.
कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ को शामिल न किए जाने पर तंज कसा है. भोपाल के चूना भट्टी इलाके में मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मेरी ओर से उनको बधाई जो उनके पदाधिकारी बने हैं. उन पर किसी प्रकार का कमेंट्स करना ये उनकी अपनी व्यवस्था है. कमलनाथ का क्या हुआ, उनके बेटे का क्या हुआ. छिंदवाड़ा की जनता ने तो नकार दिया था, अब कांग्रेस ने भी नकार दिया.
कांग्रेस ने दी सफाई-
प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कई वरिष्ठ नेताओं को जगह न मिलने व विवाद की स्थिति बनने पर कांग्रेस ने ट्विट कर सफाई दी है. एमपी कांग्रेस ने एक्स पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का संदेश लिखा गया है कि, कांग्रेस के प्रिय साथी गणए निश्चित रूप से हम सभी मिलकर प्रदेश में लोकतंत्र, किसान, महिला, मजदूर विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना चाहते हैं. जो कांग्रेस के प्रत्येक साथी की जि़म्मेदारी भी है. प्रदेश कांग्रेस की हमारी कार्यकारिणी घोषित हुई है. शीघ्र ही प्रदेश सचिव, अनुशासन समिति व राजनीतिक मामलों की सलाहकार समिति की घोषणा की जाना है. इस सूची में शेष रहे साथियों को भी जिम्मेदारी मिलेगी.
जीतू पटवारी बोले नकुलनाथ पालिटिकल अफे यर कमेटी में है-
कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हर कार्यकर्ता, नेता को पार्टी के लिए काम करने का मन है स्वाभाविक है. उम्र का तकाजा हो, जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखना चाहिए, रखा भी गया है. मैं मानता हूं कि और भी परिवार के लोग हैं. जिन्हें पार्टी के लिए काम करना है. उनकी भी अपेक्षा रहती है उसका एहसास मुझे भी है. जो हुआ है उसे बेहतर करने की कोशिश की है और भी जो लोग काम करना चाहते हैं उन्हें भी किसी तरह से अनुमोदित किया जाएगा. राजनीति में संतुलन जरूरी है यूथ की एनर्जी आवश्यक है. अनुभव की एक सोच भी जरूरी है तो दोनों को बैलेंस किया है. नकुलनाथ को लेकर पटवारी ने कहा नकुल जी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में हैं.
सुरेश पचौरी के समर्थकों को मिली जगह-
एमपी कांग्रेस की लिस्ट में ज्यादातर समर्थक कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के खास हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि 6 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के समर्थकों को कांग्रेस की कार्यकारिणी में जगह मिली है. नेताओं का तर्क है कि पचौरी ने भले ही दल बदल लिया हो लेकिन उनके साथ जो लोग भाजपा में नहीं गए है. उनको अब पटवारी ने इनाम दिया है. विधायक आरिफ मसूद, अमित शर्मा, राजीव सिंह, अवनीश भार्गव को पचौरी का करीबी माना जाता है. सूत्र बताते हैं कि कार्यकारिणी में गोविंद सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल के समर्थकों को अपेक्षाकृत कम जगह मिली है.
एमपी कांग्रेस की 177 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित-
मध्यप्रदेश कांग्रेस की 177 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के करीब 10 महीने बाद घोषित जीतू पटवारी की इस टीम में 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-