Chattisgarh: रायपुर में मां-बेटी की नृशंस हत्या, लड़की की लाश नाला में फेंकी, रेप की आशंका

रायपुर में मां-बेटी की नृशंस हत्या, लड़की की लाश नाला में फेंकी

प्रेषित समय :20:20:10 PM / Thu, Jan 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां नए साल में मां-बेटी की हत्या कर दी गई. 14 वर्षीय किशोरी की लाश खमतराई क्षेत्र के एक नाला में मिली. पुलिस जब मामले की जांच करते हुए घर पहुंची तो उसकी मां की लाश धरसींवा पुलिस थाना क्षेत्र के घर में मिली. गौरतलब है कि रायपुर में बीते दो दिनों के अंतराल में पांच हत्या की वारदातें हुई है.

पुलिस अधिकारियों की माने रायपुर-बिलासपुर के समीप एक बस्ती में महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ रहती है. कुछ साल पहले उनके पति का निधन हो चुका है. महिला का जहां पर घर है वहां पर बिजली का कनेक्शन भी नहीं है. महिला आसपास के घरों में काम करके अपना व बेटी का उदर पोषण करती रही. महिला के रिश्तेदार यहां पर रहते है लेकिन उनका किसी से बोलचाल भी नही रहा. 31 दिसम्बर की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला व उसकी बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटी की लाश घर से दो किलोमीटर दूर एक नाला में फेंक दी गई. एक जनवरी को लोगों ने किशोरी की लाश नाला में देखी तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का शव निकलवाने के बाद जांच शुरु की.

जांच करते हुए पुलिस की टीम आज जब महिला के घर पहुंची तो देखा कि वहां पर भी महिला की रक्त रंजित लाश मिली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी. पुलिस का कहना है कि घर की दीवारों व जमीन पर खून के छींटे मिले है. वहीं किशोरी के रेप की आशंका भी व्यक्त की जा रही है. पुलिस मामले को अवैध संबंधों के एंगल से भी जोड़कर जांच कर रही है.

पुलिस को पूछताछ में आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि बिजली न होने के कारण किशोरी पड़ोसियों के घर जाकर अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करती रही. गौरतलब है कि रायपुर में न्यू ईयर से पहले डबल मर्डर हुआ है. चंगोराभांटा इलाके में देर रात 2 युवकों को लाठी.डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. बीच बस्ती में उन्हें 300 मीटर दौड़ाकर पीटा गया. मृतकों का नाम कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले है. पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-