सुप्रीम कोर्ट में 2024 के तीन महत्वपूर्ण फैसले!

सुप्रीम कोर्ट में 2024 के तीन महत्वपूर्ण फैसले!

प्रेषित समय :20:08:45 PM / Thu, Jan 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट में 2024 में अनेक महत्वपूर्ण फैसले सुनाए गए, इनमें तीन ऐसे हैं जो काफी चर्चित रहे....
1. इलेक्टोरल बॉन्ड योजना असंवैधानिक करार.... सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी 2024 को चुनावी बांड विषयक अपना फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया कि- बगैर नाम के इलेक्टोरल बॉन्ड संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत सूचना के अधिकार का उल्लंघन है, इसके बाद.... इस योजना को असंवैधानिक करार दिया गया.
तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की एक संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी.
2. बगैर इजाजत- बुलडोजर कार्रवाई पर रोक.... बुलडोजर कार्रवाई विषयक याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित किया था कि- बगैर इजाजत के देश में कोई भी तोड़फोड़ नहीं होनी चाहिए, हालांकि.... इस संबंध में अदालत ने यह भी कहा था कि- यह आदेश सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों, रेलवे लाइनों, जलाशयों आदि पर अतिक्रमण पर लागू नहीं होगा.
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने विभिन्न प्रादेशिक सरकारों के अपराध के आरोपित लोगों के भवनों को ध्वस्त करने की कथित कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर यह निर्देश प्रदान किया था. 
3. विभिन्न पूजा स्थलों पर नए मुकदमों, लंबित मामलों में सर्वेक्षण पर रोक.... सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि- देश में पूजा स्थलों के खिलाफ कोई और मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकेगा, यही नहीं, अदालत ने यह भी कहा था कि- लंबित मुकदमों में अदालतों को सर्वेक्षण के आदेशों समेत प्रभावी अथवा अंतिम आदेश पारित नहीं करना चाहिए.
चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की विशेष पीठ ने इस विषयक मामलों की सुनवाई की थी!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-