अभिमनोज
आजकल बच्चे बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने, उनसे गिफ्ट में हासिल करने के बाद उन्हें यूं ही छोड़ कर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर ऐतिहासिक फैसला दिया है जिसमें कहा गया है कि- ऐसे बच्चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे, मतलब.... बच्चों को बुजुर्ग माता-पिता का भरण-पोषण हर हाल में करना होगा.
खबरों की मानें तो.... अदालत ने इस मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा है कि- अगर बच्चे माता-पिता की देखभाल करने में विफल रहते हैं, तो माता-पिता ने उन्हें जो प्रॉपर्टी और गिफ्ट दिए हैं, वे वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम के तहत रद्द किया जा सकता है, अर्थात.... उन्हें लौटाना होगा.
बुजुर्गों को मजबूर से मजबूत बनाने के इरादे से सुप्रीम कोर्ट ने यह बड़ा फैसला दिया है, जिसमें कहा गया है कि.... बच्चों को अब माता-पिता की प्रॉपर्टी और बाकी गिफ्ट दिए जाने के बाद एक शर्त उसमें शामिल होगी,. जिसके अनुसार बच्चों को माता-पिता का ख्याल रखना होगा, उनकी जरूरतों को पूरा करना होगा, यदि बच्चों ने इन शर्तों को नहीं माना और माता-पिता को उनके हाल पर अकेला छोड़ दिया, तो उनसे सारी प्रॉपर्टी और बाकी गिफ्ट वापस ले लिए जाएंगे, मतलब.... प्रॉपर्टी को ट्रांसफर शून्य घोषित कर दिया जाएगा.
उम्मीद की जानी चाहिए कि इस फैसले से अनेक ऐसे बुजुर्ग माता-पिता को राहत मिलेगी जो अपने बच्चों के बदलते व्यवहार के कारण परेशान रहते हैं!




