पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित पिपरिया राजगुरु अमरवाड़ा में देर रात गैस लीक होने से दो घरों में आग लगने से लाखों रुपए की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं घरों में निवासरत तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिपरिया राजगुरु में रहने वाले राजेश वंशकार के घर में देर रात गैस लीक होने से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया और पड़ोसी रामकुमार वंशकार के घर तक पहुंच गई. दोनों घरों में आग लगी देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. आग देख आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए, जिन्होने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई. जिन्होने घरों में लगी आग पर काबू पाते हुए परिजनों को बाहर निकाला. आगजनी की घटना में परिवार के तीन सदस्य राजेश, अनीता व अभिषेक वंशकार बुरी तरह झुलस गए. जिन्हे उपचार के लिए अमरवाड़ा स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत देखते हुए भरती कर लिया गया. आगजनी की घटना में दोनों घरों में रखा लाखों रुपए का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-