जबलपुर. पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार 11 जनवरी को रवाना होने वाली जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर में शार्ट टर्मिनेट /ओरजिनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसमें बदलाव किया गया है.
अब यह ट्रेन 11 जनवरी 2025 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सवाई माधोपुर नहीं जाएगी, बल्कि उसके स्थान पर वाया कोटा-चंदेरिया होकर अजमेर जाएगी. अर्थात यह ट्रेन कोटा-सवाईमाधोपुर-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 12 जनवरी 2025 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा देरी से प्रस्थान कर अजमेर-सवाईमाधोपुर-कोटा होकर अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-