भोपाल. मध्य प्रदेश में सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम नर्मदा एक्सप्रेस वे रखा गया है. यह हाईवे राज्य के 11 जिलों से गुजरते हुए निकलेगा, जो 1206 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण में कुल लागत 31,000 करोड़ रुपये आएगी. नर्मदा एक्सप्रेस वे से 30 नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिलों की सड़कें जुड़ेंगी. इसके बनने से जिन 11 जिलों को कनेक्टिविटी मिलेगी उनमें विकास तेज होने की संभावना जताई जा रही है.
1206 किमी लंबा एक्सप्रेस वे
नर्मदा एक्सप्रेस वे के रूट से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया कि 1206 किमी लंबा यह एक्सप्रेस वे निमाड़ क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिसमें खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर जिले आएंगे. इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इससे एमपी के 11 जिलों को लाभ मिलेगा. इसके पहले पीएमओ में इसकी शिकायत की गई थी, जिसके बाद सर्वे एजेंसी ने अपने काम में संशोधन कर सर्वे कार्य जारी रखा है.
यह अमरकंटक के अनूपपुर से आलीराजपुर तक बनाया जाएगा. वहीं जिन जिलों को इस एक्सप्रेस वे से फायदा मिलेगा, उसमें अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर का नाम शामिल है.
ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस वे
इसके अलावा एमपी में ग्वालियर से आगरा के लिए भी एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है. यह एक्सप्रेस वे आगरा के इनर रिंग रोड पर बने देवरी गांव को ग्वालियर बाईपास पर बने सुसेरा गांव से जोड़ने का काम करेगा. इस प्रोजेक्ट में 502 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी, जिसकी लागत 2,497.84 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस वे के बनने से आगरा और ग्वालियर के बीच का सफर 2 से 3 घंटे कम हो जाएगा. नर्मदा एक्सप्रेस वे ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस वे से बहुत बड़ा होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-