पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिविल लाइन क्षेत्र में की गई युवक की हत्या के विरोध में परिजनों ने आज घमापुर क्षेत्र में शव रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे परिजनों व क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि युवक की हतया में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए. प्रदर्शन के दौरान परिजनों की पुलिस से भी बहस हुई है. अधिकारी समझाइश देने की कोशिश करते रहे लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे.
बताया जाता है कि प्रेमसागर क्षेत्र में रहने वाले दयाशंकर वंशकार की सिविल लाइन दत्त अपार्टमेंट के पास चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में पुलिस ने आनन-फानन कार्रवाई करते हुए अर्जुन सहित अन्य तीन लोगों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद आज परिजनों ने घमापुर क्षेत्र में दयाशंकर का शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, प्रदर्शन कर रहे परिजनों का कहना था कि मामले में भाभी आशा, उनका बेटा राज व छोटू वंशकार भी शामिल है, उन्हे भी गिरफ्तार किया जाए. परिजनों का यह भी कहना था कि रविवार को सुबह के वक्त दयाशंकर को पुताई करने के बहाने सिविल लाइन बुलाया गया, यहां पर बातचीत करते हुए दयाशंकर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. धरना देकर प्रदर्शन रहे लोगों को पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले में जांच की जाएगी और जो भी लोग शामिल होगे उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया. शव रखकर धरना व प्रदर्शन किए जाने के कारण क्षेत्र में जाम के हालात निर्मित हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-