जबलपुर मंडल के अधिकारी रजनीश कुररिया सहित 33 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई

जबलपुर मंडल के अधिकारी रजनीश कुररिया सहित 33 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई

प्रेषित समय :18:24:44 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में आज मंगलवार 31 दिसम्बर को मण्डल कार्यालय में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में अपनी आवश्यक रेल सेवा पूर्ण करने पर एक अधिकारी मंडल अभियंता रजनीश कुररिया एवं 32 कर्मचारियों को आवश्यक रेल सेवा पूर्ण होने पर डीआरएम श्री कमल कुमार तलरेजा द्वारा गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल तथा सेवानिवृत्ति से संबंधित दस्तावेज देकर विदाई दी गई.

इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी श्री रजनीश कुररिया सहायक मंडल अभियंता एवं कर्मचारियों में सर्वश्री नरेंद्र कुमार उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह डागोर, नीरज श्रीवास्तव, विद्याधर मिश्रा, अरुण कुमार राय, रामनाथ यादव आदि प्रमुख थे.

सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों का भुगतान एन.ई.एफ.टी के माध्यम से किया गया. सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में श्री कमल कुमार तलरेजा के साथ ही वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार अहिरवार के साथ ही कार्मिक एवं लेखा विभाग के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-