जबलपुर. सोमवार रात करीब 10:30 बजे जबलपुर से इटारसी जा रही माल गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा. ट्रेन के मदन महल स्टेशन पर पहुंचने पर इसकी सूचना रेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद मालगाड़ी को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोक दिया गया. ट्रेन पर धुआं उठने की जानकारी मिलते ही जीआरपी सहित स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, ओएचई लाइन के ट्रेन से टकराने के चलते यह हादसा हुआ और मालगाड़ी की एक बोगी में अचानक आग लग गई. गनीमत रही की आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया. घटना की जानकारी मिलते ही सीसी रितेश शिव टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दमकल टीम को भी घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना दी. मालगाड़ी जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही थी. जैसे ही मदन महल स्टेशन के पास पहुंची तभी ट्रेन की एक बोगी से धुआं उठने लगा और उसमें आग लग गई.
रेल यातायात रहा प्रभावित
जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन पर ओएचई ब्रेक डाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इस रेलखंड पर अप एंड डाउन दोनों रेल लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण गुजरने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है.
ट्रेनें जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1) दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को चल रही गाड़ी संख्या 22938 रीवा - राजकोट एक्सप्रेस कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलेगी.
2) दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को चल रही गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर - सूरत एक्सप्रेस ट्रेन कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलेगी.
3) दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को चल रही दिनांक गाड़ी संख्या 12792 दानापुर - सिकंदराबाद ट्रेन कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलेगी.