Rail News : अधोसंरचना कार्य के चलते सूरत स्टेशन की बजाय उधना स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव

Rail News : अधोसंरचना कार्य के चलते सूरत स्टेशन की बजाय उधना स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव

प्रेषित समय :17:35:04 PM / Mon, Jan 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के सूरत स्टेशन पर चल रहे अधोसंरचना कार्यों के कारण यात्री रेलगाडिय़ों को सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यह बदलाव यात्रियों की सुविधा एवं सुगमता को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली पाँच रेलगाडिय़ों को सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. 

इन रेलगाडिय़ों का ठहराव अब उधना स्टेशन पर होगा

1) गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 10.01.2025 से 07.03.2025 तक उधना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 10:21/10:26 बजे.  
2) गाड़ी संख्या 20905 एकतानगर-रीवा महामना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 10.01.2025 से 07.03.2025 तक उधना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 22:50/22:55 बजे.  
3) गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 11.01.2025 से 01.03.2025 तक उधना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 13:35/13:40 बजे.  
4) गाड़ी संख्या 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 12.01.2025 से 02.03.2025 तक उधना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 22:50/22:55 बजे.  
5) गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 13.01.2025 से 03.03.2025 तक उधना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 13:35/13:40 बजे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-